अलीराजपुर। जिला अस्पताल के आइसाेलेशन वार्ड में गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है, जहां इलाज के लिए भर्ती काेराेना पाॅजिटिव मरीज शनिवार देर रात को चकमा देकर भाग गया. जानकारी के अनुसार आइशोलेशन वार्ड चिकित्सालय के पीछे खाली जगह है, जिसके चलते मरीज को भागने मे आसानी हुई. लेकिन इस पूरी घटना में स्वास्थ विभाग की कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही मानी जा रही है.
वहीं जैसे ही जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीज के भागने की खबर मिली तो पुलिस ने पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान रविवार सुबह मरीज को पुलिस ने हिरासत में लेकर वापस एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाकर आइसाेलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. इस पूरी घटना के बाद से ही आइसोलेशन वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं मरीज के भागने पर स्वास्थ विभाग कुछ भी कहने से बच रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच इन दिनों मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार देत रात जारी आंकड़ों पर एक नजर डाले तो अब तक मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 21763 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 706 हो गया है, अब तक प्रदेश में 14864 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 6193 मरीज एक्टिव हैं.