अलीराजपुर। देशभर में अनलॉक 2.0 के बाद भी प्रदेश में परिवहन शुरू नहीं हो सका है. जिसमें अलीराजपुर जिला भी शामिल है, यहां अभी तक बसों का परिवहन शुरू नहीं हो पाया है. बसें शुरू नहीं होने से आम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को सीमित साधनों से सफर करना पड़ रहा है. जो लोगों की जेबों पर भारी भी पड़ रहा है.
दरअसल, मध्यप्रदेश बस एसोसिएशन से सरकार का सटीक संवाद न होने के चलते ये स्थिति निर्मित हो रही है. वहीं बस मालिकों का कहना है कि लॉक डाउन के चलते सभी बसें बंद रही. लेकिन फिर भी बस मालिकों से सरकार रोड टैक्स के साथ अन्य टैक्स वसूलने की बात कह रही है. ऐसे हालातों में बस मालिक आखिर कैसे टैक्स चुकाएंगे. क्योंकि वह पहले से ही घाटे में चल रहे हैं.
वहीं सफर करने वाले मुसाफिरों का मानना है कि जो सफर 10 से 20 किमी का है. उसके लिए 100 से 200 तक रूपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. जो आम किराए से कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही इंदौर और दूर का सफर तय करने के लिए 3000 हजार से ज्यादा रूपये देने पड़ रहे हैं.
बस स्टैंड पर सन्नाटा
अलीराजपुर में कुल 90 बसें सचांलित की जाती हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण अभी तक बस का संचालन नहीं हो सका है. जिसके कारण बसें स्टैंड पर खड़ी हैं.
टैक्स माफी की गुजारिश
सफर कर रहे लोगों का कहना है कि कही जाने के लिए प्राइवेट वाहन करना पड़ता है. जो अब मजबूरी बन गया है. अलीराजपुर के बस मालिकों का कहना है कि सरकार सबसे पहले टैक्स माफ करें. पहले से बस नहीं चलने से बस ऑपरेटर्स को लाखों का नुकसान हो चुका है. अब सरकार पहले बसों को टैक्स फ्री करे.