अलीराजपुर। महज 13 साल की मासूम जो अभी गुड्डे-गुड़िया से खेलती है, 5वीं क्लास में पढ़ती है, मगर उसके साथ ऐसा कुछ हुआ कि अपना दर्द भी किसी से बंया नहीं कर सकी. बच्ची को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हो क्या गया? दरअसल, बच्ची के साथ उसके ही घर के पास रहने वाले एक युवक ने दरिंदगी को अंजाम दिया. युवक ने बच्ची के साथ रेप किया और उसके बाद उसे धमकाया कि वह इस बारे में किसी से नहीं बताए, अन्यथा बुरा होगा. मगर बात बहुत दिनों तक छिप ना सकी. बच्ची को 3 महीने से ज्यादा का गर्भ है. फिलहाल परिवार के लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और युवक ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. (Alirajpur Minor Rape Pregnancy Case)
क्या है मामला: बच्ची आश्रम में पढ़ाई करती है, एक्जाम के बाद से वह घर पर ही थी. इस दौरान उसके साथ गांव के ही एक नाबालिग युवक ने गंदी हरकत को अंजाम दिया. इस बात का तत्काल खुलासा नहीं हो सका. मगर बच्ची जब वापस पढ़ाई करने आश्रम और और उसकी तबियत खराब हुई तब आनन-फानन में चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद खुलासा किया कि बच्ची को 3 महीने से ज्यादा का गर्भ है. लोग और परिजन इस खबर से हक्के-बक्के रह गए. (alirajpur crime news)
मोबाइल देने का लालच देकर प्रिंसिपल और टीचर करते हैं गंदी हरकत, छात्राओं ने SDM से की शिकायत
युवक ने कबूला गुनाह: बच्ची के घरवालों ने उससे पूछा तो मामले का खुलासा हुआ. बच्ची को उसके ही गांव के एक लड़के ने रेप किया था. बच्ची के मां-बाप इसकी शिकायत लेकर जोबट पुलिस स्टेशन पहुंचे. शिकायत दर्ज हुई. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. चूकि विक्टिम नाबालिग है लिहाजा मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस रजिस्टर किया गया है. अब बच्ची के मां-बाप परेशान है कि आगे क्या करें? (mp minor girl raped pregnant)
पुलिस का बयान: इस मामले में जब जोबट पुलिस से संपर्क किया गया तो TI दिनेश सोलंकी ने कहा कि, "युवक की पहचान कर ली गई है. वह भी नाबालिग है. लिहाजा पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. रेप करने वाले ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. युवक बच्ची का पड़ोसी है और उसे अच्छे से जानता था, जिसका उसने गलत फायदा उठाया." (Alirajpur Minor Rape Pregnancy Case)