ETV Bharat / state

Alirajpur News: नदी किनारे मिले कंकाल ने बढ़ाया पुलिस का सिरदर्द, क्या फॉरेंसिक जांच से सुलझेगी गुत्थी - madhya pradesh news in hindi

अलीराजपुर के जोबट में डोही नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, ग्राम पंचायत उमरी में अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुट गई है.

Alirajpur News
डोही नदी के किनारे मिला अज्ञात कंकाल
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:46 PM IST

अलीराजपुर। जिले की जोबट पुलिस को बुधवार शाम डोही नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक दृष्टि में यह कंकाल किसी आदमी का लग रहा है. फिलहाल, इसे मॉर्चुरी रूम में रखा गया है. पुलिस उसकी पहचान और परिजन की तलाश में जुटी है.

पत्थर से कुचलकर हत्याः अलिराजपुर के ही ग्राम पंचायत उमरी में हत्या की वारदात सामने आई है. यहां बीती रात एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. उमरी गांव में अंजाम दिए गए इस हत्याकांड से इलाके में तनाव पसरा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान कलम सिंह के तौर पर हुई है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

होली के कार्यक्रम में शामिल होने गया था: कलम सिंह के परिजन ने बताया कि वह गांव में ही आयोजित होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. परिजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जोबट स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि कलम की हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई है. प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

अलीराजपुर। जिले की जोबट पुलिस को बुधवार शाम डोही नदी किनारे अज्ञात व्यक्ति का कंकाल पड़े होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक दृष्टि में यह कंकाल किसी आदमी का लग रहा है. फिलहाल, इसे मॉर्चुरी रूम में रखा गया है. पुलिस उसकी पहचान और परिजन की तलाश में जुटी है.

पत्थर से कुचलकर हत्याः अलिराजपुर के ही ग्राम पंचायत उमरी में हत्या की वारदात सामने आई है. यहां बीती रात एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. उमरी गांव में अंजाम दिए गए इस हत्याकांड से इलाके में तनाव पसरा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान कलम सिंह के तौर पर हुई है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

होली के कार्यक्रम में शामिल होने गया था: कलम सिंह के परिजन ने बताया कि वह गांव में ही आयोजित होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था. देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार के अन्य सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला. परिजन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जोबट स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि कलम की हत्या सिर को पत्थर से कुचलकर की गई है. प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.