ETV Bharat / state

Alirajpur hyena वन विभाग की लापरवाही आयी सामने, लकड़बग्घे के पंजे काट ले गए शिकारी - अलीराजपुर सूचना पर नहीं पहुंचे मौके पर

शिकारियों के हौसले बुलंद करने में कहीं न कहीं वन विभाग भी जिम्मेदार रहता है. अगर वह पूरी तरह चाक चौबंद रहें तो शिकारी जंगल से एक खरगोश भी नहीं ले जा सकते. वन विभाग की लापरवाही का एक जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश के अलीराजपुर से सामने आया है. यहां ग्रामीणों की सूचना के बावजूद वन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. नजीता यह हुआ कि शिकारी नाखून के लिए मृत लकड़बग्घे के पंजे ही काट ले गए.

hunters cut off the claws of the hyena
अलीराजपुर लकड़बग्घे के पंजे काट ले गए शिकारी
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 4:35 PM IST

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के नानपुर स्थित मोरी फलिया में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गुरुवार सुबह एक लकड़बग्घे का शव मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. लेकिन शाम तक वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि मृत लकड़बग्घे के नाखून निकालने के लिए शिकारी यहां पहुंच गए.

जंगली जानवर का मांस पका रहे थे, दावत उड़ाने से पहले ही वन विभाग के हत्थे चढ़ा शिकारी

लकड़बग्घे के पंजे काट ले गए शिकारीः वन विभाग की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि जब शिकारी लकड़बग्घे के नाखून नहीं निकाल पाए तो वह उसके पंजे काट कर ले गए. मृत लकड़बग्घा शुक्रवार को भी इसी तरह पड़ा रहा. एक ओर वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने की बात कहता है.

कुछ दिनों से मवेशियों का शिकार कर रहा था लकड़बग्घाः मिली जानकारी के अनुसार लकड़बग्घा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में देखा जा रहा था. उसने कुछ पशुओं का शिकार भी किया. ग्राम मोरासा में भी एक गाय का शिकार हुआ था. जबकि बुधवार मोरी फलिया में बैल का शिकार किया. गुरुवार सुबह लकड़बग्घे का शव दिखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी.

अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के नानपुर स्थित मोरी फलिया में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां गुरुवार सुबह एक लकड़बग्घे का शव मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. लेकिन शाम तक वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा. इस लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि मृत लकड़बग्घे के नाखून निकालने के लिए शिकारी यहां पहुंच गए.

जंगली जानवर का मांस पका रहे थे, दावत उड़ाने से पहले ही वन विभाग के हत्थे चढ़ा शिकारी

लकड़बग्घे के पंजे काट ले गए शिकारीः वन विभाग की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि जब शिकारी लकड़बग्घे के नाखून नहीं निकाल पाए तो वह उसके पंजे काट कर ले गए. मृत लकड़बग्घा शुक्रवार को भी इसी तरह पड़ा रहा. एक ओर वन विभाग वन्य प्राणियों की रक्षा करने की बात कहता है.

कुछ दिनों से मवेशियों का शिकार कर रहा था लकड़बग्घाः मिली जानकारी के अनुसार लकड़बग्घा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में देखा जा रहा था. उसने कुछ पशुओं का शिकार भी किया. ग्राम मोरासा में भी एक गाय का शिकार हुआ था. जबकि बुधवार मोरी फलिया में बैल का शिकार किया. गुरुवार सुबह लकड़बग्घे का शव दिखा था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी.

Last Updated : Oct 7, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.