अलीराजपुर। कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने गुजरात के बोड़ेली में आत्महत्या कर ली है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने 2 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और जांच शुरू कर दी है.
युवक ने सुसाइड करने से पहले बनाई वीडियोः जानकारी के अनुसार 16 मई को युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी किया. इसके बाद गुजरात के बोड़ेली में आत्महत्या कर ली. कुछ लोगों ने आत्महत्या करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन रोक नहीं पाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद कट्ठीवाड़ा के कई लोग गुजरात के बोडे़ली पर पहुंचे. बताया जाता है कि युवक का एक बेटा भी है. आत्महत्या करने से पहले युवक ने बनाई वीडियो में गौरव धारीवाल और करिश्मा धारीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में युवक ने कहा है कि वो हमेशा बीजेपी के नाम से ही मुझे डराते थे. अगर मैं मर जाऊं और गौरव धारीवाल को करिश्मा धारीवाल को सजा नहीं होती है, तो मैं मान जाऊंगा कि सच में बीजपी सिर्फ गुंडों की है.
मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस मामले को लेकर एसपी हंसराज सिंह ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.