अलीराजपुर। जिला मुख्यालय से 20 किलो मीटर दूर नानपुर पुलिस थाना ग्राउंड के सामने आलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के सीमांकन को लेकर लगातार खबर प्रकाशित की गई थी. इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया. नानपुर स्वास्थ्य केंद्रों पर राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीमांकन किया. सीमांकन की प्रक्रिया सुबह से लेकर शाम तक चली. प्रशासन प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की लगभग सैकड़ों स्क्वेयर फीट जमीन अतिक्रमण कर ली गई थी.
अतिक्रमण करने वालों को नोटिस: राजस्व विभाग ने सीमांकन कर वीडियोग्राफी की. अब अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों की मांग है कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की वॉल बाउंड्री का कार्य किया जाए. जिससे नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के साथ स्टॉफ की भी सुरक्षा की जा सके. आए दिन आवारा एवं नशे में धुत व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर उत्पात मचाते रहते हैं. जिससे नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी एमडी मेडिकल ऑफिसर नहीं टिक पाते हैं. इसके पूर्व अभी यहां पर विवादों के चलते मामला थाने तक पहुंच कर न्यायलय तक पहुंचा था, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं है.
जिले से जुड़ी कुछ खबर यहां पढ़ें |
इस टीम ने किया सीमांकन: कलेक्टर के आदेश के अनुसार सीमांकन किया गया. गौरतलब है कि लगभग 6 करोड़ की लागत में नए भवन का निर्माण हो रहा है. अभी तक लभगभ एक करोड़ की बिल्डिंग का निर्माण होने को आ रहा है. कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार द्वारा टीम गठित कर सीमांकन किया गया था. अब रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी. एक दिन पूर्व सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.