मुरैना: दिमनी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर तीन बच्चों के पिता ने आत्महत्या कर ली. जानकारी लगते ही परिजन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है. मृतक दूध का व्यापार करता था.
घटनास्थल पर हो गई थी मौत
दिमनी थाना प्रभारी दिपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, '' पुष्पेंद्र उर्फ करुआ निवासी मिश्रन का दिमनी दूध डेयरी पर घी और दूध का काम था. गुरुवार को पुष्पेंद्र अम्बाह में चिलर सेंटर पर दूध देकर घर आया था और घर आकर उसने आत्महत्या कर ली. उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. आत्महत्या के पीछे का कारण क्या है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है'' मृतक पुष्पेंद्र पर मां की नजर पड़ी तो मां चीखकर बदहवास हो गई और पूरा परिवार एकत्रित हो गया.
- मूक-बधिर बच्चियों को बनाता था दरिंदगी का शिकार, पुलिस गिरफ्त में आने के पहले कर ली आत्महत्या
- इंदौर में दो गबरू जवानों ने कर ली खुदखुशी, वजह आंख में ला सकता हैं आंसू
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
परिजन पुष्पेंद्र को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दिमनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है. मृतक शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता बताया गया है.