ETV Bharat / state

पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, गिरे तो फिर नहीं उठे - MAN DIED OF HEART ATTACK

मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत. पत्नी के रिटायरमेंट के सेलिब्रेशन से पहले मंदिर में पूजा करने आए थे बुजुर्ग.

MAN DIED OF HEART ATTACK
पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 6:31 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 6:38 AM IST

मंदसौर: मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शनिवार की सुबह पूजा करने पहुंचे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बुजुर्ग को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने गए थे.

पत्नी के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन से पहले पहुंचे मंदिर
जानकारी के मुताबिक, मंदसौर के स्टेशन रोड निवासी राजेश दुबे अपनी पत्नी शोभा दुबे के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे. शोभा का शुक्रवार को सहायक शिक्षक के पद पर से रिटायरमेंट हुआ था. जिसका सेलिब्रेशन शाम को एक रिसॉर्ट में होना था. पूजा के लिए दंपत्ति मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर रहे थे. पत्नी के आगे निकलते ही राजेश दुबे को अचानक चक्कर आ गया और वे रेलिंग के पास गिर पड़े.

पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

प्रवेश द्वार के पास गिरे फिर नहीं आया होश
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपीआर देने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि, ''शहर के राजेश दुबे जो जिला पंचायत के रिटायर्ड सहायक क्लर्क थे. वह शनिवार को अपनी पत्नी के रिटायरमेंट के बाद भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर आए थे. मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही रेलिंग पर चलते-चलते उन्हें अचानक चक्कर आ गए और हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई.''

उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में पुलिसकर्मियों और प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी रवाना किया. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मंदिर में श्रद्धालु की मृत्यु की इस घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

मंदसौर: मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में शनिवार की सुबह पूजा करने पहुंचे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बुजुर्ग को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है. वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर में पूजा करने गए थे.

पत्नी के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन से पहले पहुंचे मंदिर
जानकारी के मुताबिक, मंदसौर के स्टेशन रोड निवासी राजेश दुबे अपनी पत्नी शोभा दुबे के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए थे. शोभा का शुक्रवार को सहायक शिक्षक के पद पर से रिटायरमेंट हुआ था. जिसका सेलिब्रेशन शाम को एक रिसॉर्ट में होना था. पूजा के लिए दंपत्ति मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश कर रहे थे. पत्नी के आगे निकलते ही राजेश दुबे को अचानक चक्कर आ गया और वे रेलिंग के पास गिर पड़े.

पशुपतिनाथ मंदिर में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक (ETV Bharat)

प्रवेश द्वार के पास गिरे फिर नहीं आया होश
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपीआर देने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस वाहन से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रबंधक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि, ''शहर के राजेश दुबे जो जिला पंचायत के रिटायर्ड सहायक क्लर्क थे. वह शनिवार को अपनी पत्नी के रिटायरमेंट के बाद भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर आए थे. मंदिर के प्रवेश द्वार के पास ही रेलिंग पर चलते-चलते उन्हें अचानक चक्कर आ गए और हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई.''

उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में पुलिसकर्मियों और प्रबंध समिति के कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी रवाना किया. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मंदिर में श्रद्धालु की मृत्यु की इस घटना के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

Last Updated : Feb 2, 2025, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.