अलीराजपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. जिला जेल में एक साथ 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक साथ इतने कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अलीराजपुर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने बताया कि, 26 नए कोरोना कैदी मिलने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव कैदियों की संख्या बढ़कर 107 तक पहुंच गई है, जो कि अलीराजपुर जिले के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का एक चौथाई है. वहीं जेल में कुल 326 कैदियों में से 107 कैदियों के कोरोना संक्रमण होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर ने एसडीएम को इस तथ्य की जांच करने के आदेश दिए हैं कि, आखिर जिला जेल में कोरोना कैसे फैला.
कलेक्टर सुरभि गुप्ता का कहना है कि, एसडीएम को जांच के लिए आदेश दे दिया है कि, हम फाइंड आउट कर सके कि, वो कौन से कारण हैं, जिसकी वजह से जिला जेल में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण फैला. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता का कहना है कि, संक्रमित कैदियों में सुधार हो रहा है और काफी कैदी स्वस्थ भी हुए हैं और सतत मेडिकल स्टाफ व डॉक्टरों की टीम जिला जेल पर निगरानी कर रही है. ताकि कोरोना की जद से कैदियों को सुरक्षित निकाला जा सके.
सोमवार को अलीराजपुर में मिले 39 नए मामले
अलीराजपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 414 तक पहुंच गई है. हालांकि जिले में अब तक कोरोना से महज तीन मरीजों की मौत हुई है. 255 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. तो वहीं अलीराजपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 156 हैं.
लगभग 55 हजार के पास पहुंचे कोरोना के मामले
मध्यप्रदेश में सोमवार को 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 54,421 हो गई है. इसके साथ ही सोमवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा 12,46 हो गया है. 841 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 40,390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11510 मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल मे सवा सौ से ऊपर कोरोना के मामले
प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को 129 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. संक्रमितों की संख्या 9413 तक पहुंच गई है. जबकि भोपाल में एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत होने की पुष्टी हुई है. सोमवार को भोपाल में 95 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे हैं. जबकि भोपाल में 263 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 7640 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 1510 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.