अलिराजपुर। जिले में 61 लाख रुपये का गबन करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के दो कर्मचारी एटीएम में रुपए डालने का काम करके थे, इन दोनों ने लगभग 61 लाख रुपए का घोटाला किया है. कर्मचारियों द्वारा किए गबन का खुलासा कंपनी के ऑडिट में हुआ है.
दरअसल, कंपनी में काम करने वाले राजेश जाटव और सूर्या तोमर विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन में रुपए डालने का काम करते थे. इनमें एक कर्मचारी के पास एटीएम की चाबी होती है और दूसरे के पास समय समय पर पासवर्ड आता था. इनका काम एटीएम में पैसे डालने का होता था. वहीं इन दोनों कर्मचारियों ने 13 फरवरी से लेकर 3 जून तक एटीएम में पैसे कम डाले और कुछ मशीनों में पैसे डाले ही नहीं, ऐसा करते-करते दोनों आरोपियों ने 61 लाख रुपए का गबन कर लिया.
बता दें कि यह दोनों कर्मचारी की उम्र भी ज्यादा नहीं है दोनों ही युवा हैं. वहीं फिलहाल यह दोनों पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और कहां कहां ऐसा गबन किया है.