आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा में सड़क बनाने के काम मे लगे डंपर की टक्कर से बिजली का पोल गिर गया. उसके नीचे दब जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि नलखेड़ा से बड़ागांव मार्ग के निर्माण में यह डंपर मुरम खाली कर रहा था, इस दौरान यह डंपर पोल से टकरा गया. जिससे विद्युत पोल टूटकर अपने घर के बाहर बैठे युवक पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने जाम लगा दिया. जाम लगने के एक घंटे बाद तक मौके पर कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी जाम खुलवाने और लोगों को समझाने नहीं पहुंचा.
मामले की जानकारी मिलने पर नलखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. इसके बाद भी करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगा रहा. वहीं मामले में पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.