आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया. यहां पर ऑपरेशन के लिए आई महिलाओं को सुबह से शाम तक सर्जन के लिए इंतजार करना पड़ा.
दरअसल शासकीय अस्पताल में महिला नबसंदी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से ज्यादा महिलाओं की नसबंदी की गई, लेकिन इन सभी को बैड पर लिटाने की बजाय जमीन पर गद्दे बिछाकर लिटा दिया गया. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी बन सकता है.
सर्जन के इंतजार में परेशान होती रहीं महिलाएं
नसबंदी ऑपरेशन के लिए इन्दौर के सर्जन शाम को अस्पताल पहुंचे. इसके लिए महिलाओं को दिनभर इंतजार करना पड़ा. स्वास्थ्य केन्द्र में हफ्ते में एक दिन नसबंदी कैंप आयोजित किया जाता है , जिसके चलते महिलाओं को परेशान होना पड़ता है.
देश में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भले ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा परिवार नियोजन जैसी योजनाओं का संचालन किया जाता हो, लेकिन सुविधाओं के नाम पर सब शून्य नजर आता है. योजनाओं के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं दी जाती है.इस मामले पर बीएमओ डॉक्टर कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि अस्पताल में वार्ड की कमी है. महिलाओं की सुविधाओं के लिए रजाई और गाड़ी का इंतजाम किया गया.