ETV Bharat / state

वार्ड परिसीमन में हुई गड़बडी की फिर से होगी जांच, कलेक्टर ने की सुनवाई - आगर न्यूज

नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्ड परिसीमन को लेकर सुसनेर और सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनवाई जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तहसील कार्यालय में की. बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने सुसनेर और सोयत में वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी.

वार्ड परिसीमन हुई गड़बडी की फिर से होगी जांच
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 1:33 AM IST

आगर मालवा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्ड परिसीमन को लेकर सुसनेर एवं सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनवाई जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तहसील कार्यालय में की. बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने सुसनेर और सोयत में वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी.

कलेक्ट्रेट पहुंचा परिसीमन का विवाद


सुसनेर को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद में हुए वार्ड विस्तार को लेकर बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने कलेक्टर को बताया कि परिसीमन के शासन के नियमों के अनुसार 2011 में हुई जनसंख्या के मान से किया जाना था. लेकिन उस जनसंख्या को आधार नहीं मानते हुए वर्तमान की जनसंख्या का अनुमान लगाकर वार्ड विस्तार कर दिया गया. दरअसल, शासन के नियमों के अनुसार नगर की जनसंख्या में वार्डों की संख्या से भाग देकर उसके हिसाब से परिसीमन किया जाना था. जिसमें सुसनेर में 900 से लेकर 1300 की जनसंख्या के अनुसार वार्डों को रखकर परिसीमन किया जाना था. जबकि परिसीमन के बाद वार्ड क्रमांक 12 में 1399, वार्ड 13 में 1475 और वार्ड 11 में 1219 मतदाता कर दिए गए हैं. साथ ही अन्य वार्डों में बहुत कम मतदाता की संख्या कर दी गई. अजा वार्ड के लिए आरक्षित वार्ड क्र. 11 के मतदाताओं को वार्ड क्र. 12 में जोड़ दिया गया.


सोयत को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद को लेकर बीजेपी नेता प्रदीप शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 3 जिसमें पहले से ही 900 मतदाता थे. वहां ग्यारह सौ मतदाता कर दिए गए. साथ ही वार्ड क्र. 12 में 531 मतदाता थे, वहां पर एक हजार मतदाता कर दिए गए. जनसंख्या के मान से हर वार्ड क्र. 750 मतदाता होने चाहिए. इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अंतिम परिसीमन नियम कायदे के मुताबिक होगा. उन्होंने बताया कि वार्डों के परिसीमन की कार्रवाई जारी है. नियमों के अनुसार जो आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनका निराकरण कर वार्ड परिसीमन में सुधार किया जाएगा.

आगर मालवा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुए वार्ड परिसीमन को लेकर सुसनेर एवं सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनवाई जिला कलेक्टर संजय कुमार ने तहसील कार्यालय में की. बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदीप शर्मा ने सुसनेर और सोयत में वार्ड परिसीमन को लेकर आपत्तियों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी.

कलेक्ट्रेट पहुंचा परिसीमन का विवाद


सुसनेर को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद में हुए वार्ड विस्तार को लेकर बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने कलेक्टर को बताया कि परिसीमन के शासन के नियमों के अनुसार 2011 में हुई जनसंख्या के मान से किया जाना था. लेकिन उस जनसंख्या को आधार नहीं मानते हुए वर्तमान की जनसंख्या का अनुमान लगाकर वार्ड विस्तार कर दिया गया. दरअसल, शासन के नियमों के अनुसार नगर की जनसंख्या में वार्डों की संख्या से भाग देकर उसके हिसाब से परिसीमन किया जाना था. जिसमें सुसनेर में 900 से लेकर 1300 की जनसंख्या के अनुसार वार्डों को रखकर परिसीमन किया जाना था. जबकि परिसीमन के बाद वार्ड क्रमांक 12 में 1399, वार्ड 13 में 1475 और वार्ड 11 में 1219 मतदाता कर दिए गए हैं. साथ ही अन्य वार्डों में बहुत कम मतदाता की संख्या कर दी गई. अजा वार्ड के लिए आरक्षित वार्ड क्र. 11 के मतदाताओं को वार्ड क्र. 12 में जोड़ दिया गया.


सोयत को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियां
नगर परिषद को लेकर बीजेपी नेता प्रदीप शर्मा ने आपत्ति दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 3 जिसमें पहले से ही 900 मतदाता थे. वहां ग्यारह सौ मतदाता कर दिए गए. साथ ही वार्ड क्र. 12 में 531 मतदाता थे, वहां पर एक हजार मतदाता कर दिए गए. जनसंख्या के मान से हर वार्ड क्र. 750 मतदाता होने चाहिए. इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अंतिम परिसीमन नियम कायदे के मुताबिक होगा. उन्होंने बताया कि वार्डों के परिसीमन की कार्रवाई जारी है. नियमों के अनुसार जो आपत्तियां सही पाई जाएंगी उनका निराकरण कर वार्ड परिसीमन में सुधार किया जाएगा.

Intro:
आगर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए हुवे वार्ड परिसिमन को लेकर सुसनेर एवं सोयत को लेकर लगाई गई आपत्तियों की सुनावाई शनिवार को जिला कलेक्टर संजय कुमार के द्वारा तहसील कार्यालय में की गई। सबसे पहले सुसनेर में हुवे वार्ड परिमन को लेकर लगाई गई आपत्तियों को लेकर सुनवाई की गई । भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने वार्ड परसिमन को लेकर दर्ज करवाई गई आपत्तियों बिन्दुवार जानकारी जिला कलेक्टर को दी। सोयत में भी वार्ड परिमन को लेकर भाजपा नेता प्रदीप शर्मा के द्वारा बिन्दूवार आपत्तियों के संबध में जानकारी दी। दोनो जगहो की आपत्तिया सुनने के बाद जिला कलेक्टर ने बताया वार्डो के परिसिमन की कार्यवाही जारी है। नियमो के अनुसार जो आपत्तिया सही पाई जाएगी उनका निराकरण कर वार्ड परिसिमन में सुधार कर दिया जाएगा।


Body:सुसनेर को लेकर यह आपत्ति दर्ज करवाई
सुसनेर नगर परिषद में हुवे वार्ड विस्तार को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने जिला कलेक्टर को बताया कि परिसिमन के शासन के नियमो के अनुसार गत 2011 में हुई जनसंख्या के मान से किया जाना था किन्तु उस जनसंख्या को आधार नही मानते हुवे आज की जनसंख्या का अनुमान लगाकर वार्ड विस्तार कर दिया गया। शासन के नियमो के अनुसार नगर की जनसंख्या में वार्डो की संख्या का भाग देकर उसके हिसाब से परिमिन किया जाना था जिसमें सुसनेर में 900 से लेकर 1300 की जनसंख्या के अनुसार वार्डो को रखकर परिसिमन किया जाना था जबकि परिसिमन के बाद वार्ड क्र 12 में 1399,वार्ड 13 में 1475 तथा वार्ड क्र 11 में 1219 मतदाता कर दिए गए है। साथ ही अन्य वार्डो में बहुत कम मतदाता की संख्या कर दी गई। अजा वार्ड के लिए आरक्षित वार्ड क्र 11 के मतदाताओं को वार्ड क्र 12 में जोड दिया गया। साथ नक्शा सहित अन्य को लेकर आपत्तिया दर्ज करवाई गई।

सोयत को लेकर यह आपत्ति दर्ज करवाई
सोयत नगर परिषद को लेकर भाजपा नेता प्रदीप शर्मा ने आपत्ति दर्ज करवाई कि वार्ड क्र 3 जिसमें पहले से ही 900 मतदाता थे वहॉ 1100 मतदाता कर दिए गए। साथ ही वार्ड क्र 12 में 531 मतदाता थे वहॉ पर 1 हजार मतदाता कर दिए गए। जनसंख्या के मान से हर वार्ड क्र 750 मतदाता होने चाहिए। Conclusion:जिला कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अन्तिम परिसमन होगा वह सब नियम कायदे के अनुसार होगा। इनके द्वारा जनसंख्या को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई है कुछ जगह कम तो कुछ जगह ज्यादा हो गए है। हम कौशिश करेगे कि शासन के निद्वेशो जनसंख्या को लेकर उसका पालन करे।

विजुअल- सुनवाई करते हुवे जिला कलेक्टर।
बाईट- महेश शर्मा भापजा मण्डल अध्यक्ष सुसनेर
बाईट- संजय कुमार, कलेक्टर आगर।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.