आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के पनाली गांव के ग्रामीण पुलिस से बेहद परेशान है. इसी वजह से ग्रामीणों द्वारा एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती आवेदन एएसपी कमल मौर्य को दिया गया है.
शिकायती आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि पनाली गांव गुर्जर बाहुल्य गांव है. यहां अन्य समाज के लोग काफी कम है, जहां अन्य समुदाय के लोग झगड़ा करके आते है या फइर कोई अपराध करते है, तो पुलिस गुर्जर समाज के लोगों को उठाकर ले जाती है. बिना किसी कारण के घंटो तक थाने में ही बैठकर रखा जाता है.
ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस द्वारा गांव के लोगों को अन्य व्यक्तिओं के लड़ाई-झगड़े के मामले में बेवजह परेशान कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी के चलते एएसपी कमल मौर्य से मांग की गई है कि गुर्जर समाज के लोगों को परेशान ना किया जाए और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान धन सिंह, देवी सिंह, करण सिंह, ईश्वर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमर सिंह, जुझार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.