आगर-मालवा। सुसनेर के सालिया खेड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव खिंदियाखेड़ी में एक कोरोना संक्रमित युवक की झालावाड़ के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक का शव परिजन को सौंपने के चलते आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है.
दरअसल, मृतक का शव परिजनों ने किट पहनाकर रात में ही स्वास्थ एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दफनाया गया. दफनाने के बाद परिजन सीधे ग्राम सल्याखेड़ी पहुंच गए, जिस वजह से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने अपनी चिंता को लेकर अपनी समस्या से जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को अवगत कराया. जिसके बाद जिम्मेदारों ने मृतक के साथ मौजूद चार परिजनों के सैंपल आगर में टेस्ट के लिए भिजवा दिए हैं, साथ ही पूरी घटना को वैरिफाय कर उसका उचित निराकरण किया जा रहा है.
इसके लिए नायब तहसीलदार बीके मकवाना, ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि श्याम मनोहर पाटीदार, सचिव बालचन्द शर्मा, रोजगार सहायक बनवारीलाल पाटीदार ग्राम खिंदीयाखेडी पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना मरीज को दफनाने वाले चारों व्यक्तियों की जांच के लिए एम्बूलेस से जिला अस्पताल आगर भेजा. वहीं मृतक के परिवार की रहने वाली गली को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया.