आगर मालवा। शहर में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े किसानों को अपना निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं, जो बैंक से पैसे निकालने वालों के रूपए चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. इसी कड़ी में बुधवार को बड़ौद रोड चौराहे पर अज्ञात चोरों ने किसान के 43 हजार रुपए चुरा ले गए.
चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है, पहले भी हाटपुरा क्षेत्र में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे एक किसान की बाइक पर रखे 1 लाख 96 हजार रूपयों से भरा बैग चोरी हो गया था.
बुधवार को ग्राम लाला निवासी देवी सिंह जिला सहकारी बैंक में केसीसी के रुपए निकालने गए थे, जहां उसने बैंक से 43 हजार रूपए निकाले और गांव जाने के लिए बड़ौद रोड चौराहे पर साथी का इंतजार करने लगे, तभी देवी सिंह एक अन्य व्यक्ति से बात करने लगे, जब उन्होंने बगल में देखा तो रुपयों से भरा बैग गायब था.
किसान देवी सिंह ने बताया कि वो केसीसी से 43 हजार रुपये निकालकर बैंक से निकला था, तभी बड़ौद रोड पर किसी ने उसका रूपए रखा बैग गायब कर दिया, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.