आगर-मालवा। शहर के बीचोबीच नाना बाजार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. दीवार से मिट्टी सरकती हुई देख घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई. रहवासियों की सूचना पर नगर-पालिका की जेसीबी से पूरे मकान को धराशाई किया गया.
नाना बाजार में सुरेश सोनी का वर्षो पुराना मकान था. जो बारिश से लगातार जर्जर हो रहा था. लेकिन फिर भी लोग इसमें जान-जोखिम में डालकर रह रहे थे. लेकिन अचानक से दो मंजिला मकान की मिट्टी सरकने लगी तो घरवाले घबराकर बाहर आ गए थोड़ी ही देर में मकान का एक हिस्सा गिर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने दोनों और से लोगों की आवाजाही बंद कर दी. वही नगर पालिका से जेसीबी का अमला मौके पर पहुंचा जहा बाकी जर्जर हिस्से को गिराया गया.
बता दे कि यह मकान काफी पुराना होकर जर्जर अवस्था मे था नगर-पालिका ने इसको जर्जर मकानों की सूची में डाला था. जिले खाली करवाकर धराशाई करने के निर्देश भी जारी किए थे लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसे डिस्मेंटल नहीं किया गया. यदि घरवाले समय रहते बाहर नहीं आते तो बड़ी घटना हो जाती.