ETV Bharat / state

भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, मिट्टी खिसकती देख घरवालों ने भागकर बचाई जान - घरवालों ने भागकर बचाई जान

आगर शहर में भारी बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान गिर गया. समय रहते घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर नगर पालिका की जेसीबी से पूरे मकान को धराशाई किया.

भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:03 PM IST

आगर-मालवा। शहर के बीचोबीच नाना बाजार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. दीवार से मिट्टी सरकती हुई देख घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई. रहवासियों की सूचना पर नगर-पालिका की जेसीबी से पूरे मकान को धराशाई किया गया.

भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान

नाना बाजार में सुरेश सोनी का वर्षो पुराना मकान था. जो बारिश से लगातार जर्जर हो रहा था. लेकिन फिर भी लोग इसमें जान-जोखिम में डालकर रह रहे थे. लेकिन अचानक से दो मंजिला मकान की मिट्टी सरकने लगी तो घरवाले घबराकर बाहर आ गए थोड़ी ही देर में मकान का एक हिस्सा गिर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने दोनों और से लोगों की आवाजाही बंद कर दी. वही नगर पालिका से जेसीबी का अमला मौके पर पहुंचा जहा बाकी जर्जर हिस्से को गिराया गया.

बता दे कि यह मकान काफी पुराना होकर जर्जर अवस्था मे था नगर-पालिका ने इसको जर्जर मकानों की सूची में डाला था. जिले खाली करवाकर धराशाई करने के निर्देश भी जारी किए थे लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसे डिस्मेंटल नहीं किया गया. यदि घरवाले समय रहते बाहर नहीं आते तो बड़ी घटना हो जाती.

आगर-मालवा। शहर के बीचोबीच नाना बाजार क्षेत्र में भारी बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. दीवार से मिट्टी सरकती हुई देख घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई. रहवासियों की सूचना पर नगर-पालिका की जेसीबी से पूरे मकान को धराशाई किया गया.

भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान

नाना बाजार में सुरेश सोनी का वर्षो पुराना मकान था. जो बारिश से लगातार जर्जर हो रहा था. लेकिन फिर भी लोग इसमें जान-जोखिम में डालकर रह रहे थे. लेकिन अचानक से दो मंजिला मकान की मिट्टी सरकने लगी तो घरवाले घबराकर बाहर आ गए थोड़ी ही देर में मकान का एक हिस्सा गिर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल ने दोनों और से लोगों की आवाजाही बंद कर दी. वही नगर पालिका से जेसीबी का अमला मौके पर पहुंचा जहा बाकी जर्जर हिस्से को गिराया गया.

बता दे कि यह मकान काफी पुराना होकर जर्जर अवस्था मे था नगर-पालिका ने इसको जर्जर मकानों की सूची में डाला था. जिले खाली करवाकर धराशाई करने के निर्देश भी जारी किए थे लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसे डिस्मेंटल नहीं किया गया. यदि घरवाले समय रहते बाहर नहीं आते तो बड़ी घटना हो जाती.

Intro:आगर मालवा
-- शाम 7 बजे बाद शहर के बीचोबीच नाना बाजार वाले रहवासी क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान भरभराकर धराशाई हो गया। मकान की दीवार से मिट्टी सरकती देख घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। रहवासियों की सूचना पर नगर पालिका की जेसीबी से पूरे मकान को धराशाई किया गया।


Body:बता दे कि नाना बाजार में सुरेश सोनी का वर्षो पुराना कच्ची दीवारों वाला दो मंजिला मकान बारिश के चलते जर्जर हो गया था। जर्जर होने के बावजूद इसमें संबंधित घरवाले निवासरत थे। सोमवार रात करीब 7 बजे अचानक दो मंजिला मकान की मिट्टी सरकने लगी तो घरवाले घबराकर बाहर आ गए थोड़ी ही देर में मकान का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। स्थिति को देख अन्य घरों के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और दोनों और से लोगो की आवाजाही बंद कर दी। वही नगर पालिका से भी जेसीबी का अमला मौके पर पहुंचा जहा बाकी जर्जर हिस्से को गिराया गया।
बता दे कि यह मकान काफी पुराना होकर जर्जर अवस्था मे था नपा ने इसको चिन्हित कर इसे खाली करवाकर धराशाई करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसे डिस्मेंटल नही किया गया। यदि घरवाले समय रहते बाहर नही आते तो शायद कोई जनहानि हो सकती थी।


Conclusion:वार्ड पार्षद मनीष सोलंकी ने बताया कि मकान काफी पुराना था इसको डिस्मेंटल घोषित किया गया था नपा द्वारा इसे धराशाई किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.