ETV Bharat / state

आगर मालवा: खाद्य विभाग की टीम ने ज्यूस की दो दुकानों पर की कार्रवाई, बिना लाइसेंस किया जा रहा था संचालन - श्रम विभाग

मंगलवार को खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमले ने जगह-जगह ज्यूस की दुकानों पर की औचक कार्रवाई, बिना लाइसेंस किया जा रहा था संचालन, दुकान पर दो नाबालिक बच्चे भी काम करते हुए पाए गए

ज्यूस की दूकान पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:34 PM IST

आगर मालवा। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. जिसके चलते जिले में जगह-जगह ज्यूस की दुकानें खोल गई है. अधिकांश संचालक बिना फूड लाइसेंस के ही ज्यूस बनाकर बेच रहे हैं. वहीं इसमें अमानक स्तर का ज्यूस पिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे लेकर मंगलवार को खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमले ने औचक कार्रवाई की.

इलाहाबाद के कुछ लोगों द्वारा छावनी नाके पर ज्यूस सेंटर की दुकान लगाई गई है. मंगलवार को खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमला इन दुकानों पर पहुंचा, जहां निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितता सामने आई. इस दुकान पर ज्यूस को मीठा करने के लिए बनाई गई चाशनी में बड़ी संख्या में मरी हुई मक्खियां पड़ी थी. जिस जगह गन्ने का ज्यूस बनाया जा रहा था वहां गन्ने को गाये मुंह लगाती हुई दिखाई दी. साथ ही बड़ी मात्रा में सड़े हुए आम भी मिले. इतना ही नहीं यह दुकान बिना फूड लाइसेंस के संचालित हो रही थी.

ज्यूस की दूकान पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

बता दें इसके साथ ही उस दुकान पर दो नाबालिक बच्चे भी काम करते हुए पाए गए हैं. मौके से फूड इंसपेक्टर ने कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और इस दुकान में मौजूद ज्यूस के सैम्पल लिए गए हैं. इसी प्रकार एक और दुकान पर कार्रवाई की गई यह दुकान भी बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही थी. वहीं बारिश हो जाने के कारण दोनों विभाग का दल अन्य जगह कार्रवाई के लिए नहीं जा सका.

आगर मालवा। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. जिसके चलते जिले में जगह-जगह ज्यूस की दुकानें खोल गई है. अधिकांश संचालक बिना फूड लाइसेंस के ही ज्यूस बनाकर बेच रहे हैं. वहीं इसमें अमानक स्तर का ज्यूस पिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे लेकर मंगलवार को खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमले ने औचक कार्रवाई की.

इलाहाबाद के कुछ लोगों द्वारा छावनी नाके पर ज्यूस सेंटर की दुकान लगाई गई है. मंगलवार को खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमला इन दुकानों पर पहुंचा, जहां निरीक्षण के दौरान कई तरह की अनियमितता सामने आई. इस दुकान पर ज्यूस को मीठा करने के लिए बनाई गई चाशनी में बड़ी संख्या में मरी हुई मक्खियां पड़ी थी. जिस जगह गन्ने का ज्यूस बनाया जा रहा था वहां गन्ने को गाये मुंह लगाती हुई दिखाई दी. साथ ही बड़ी मात्रा में सड़े हुए आम भी मिले. इतना ही नहीं यह दुकान बिना फूड लाइसेंस के संचालित हो रही थी.

ज्यूस की दूकान पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

बता दें इसके साथ ही उस दुकान पर दो नाबालिक बच्चे भी काम करते हुए पाए गए हैं. मौके से फूड इंसपेक्टर ने कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी और इस दुकान में मौजूद ज्यूस के सैम्पल लिए गए हैं. इसी प्रकार एक और दुकान पर कार्रवाई की गई यह दुकान भी बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही थी. वहीं बारिश हो जाने के कारण दोनों विभाग का दल अन्य जगह कार्रवाई के लिए नहीं जा सका.

Intro:गर्मी के सीजन आरम्भ होने बाद से ही शहर में जगह-जगह ज्यूस सेंटर की दुकाने खुल गई थी लेकिन बाहर से आकर शहर में ज्यूस की दुकाने खोलने वाले अधिकांश ज्यूस सेंटर संचालक बगैर फ़ूड लाइसेंस के ही विभिन्न प्रकार के फलों का ज्यूस बनाकर बेच रहे है। अमानक स्तर का ज्यूस पिलाकर लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन ज्यूस सेंटरों पर खाद्य विभाग तथा नगर पालिका स्वच्छ्ता अमले ने औचक कार्रवाई की। मंगलवार को पहले ये इलाहाबाद के कुछ लोगो द्वारा छावनी नाके पर लगाई गई ज्यूस सेंटर की दुकान पर पहुंचे। यहां पर ज्यूस बनाने के दौरान कई अनियमितता सामने आई।


Body:बता दे कि इस दुकान पर ज्यूस को मीठा करने के लिए बनाई गई चाशनी में बड़ी संख्या में मरी हुई मक्खियां पड़ी हुई थी टीम के पहुंचते ही दुकान पर काम करने वालो ने यह मक्खियां निकाल दी वही जिस जगह गन्ने का ज्यूस बनाया जा रहा था वहां गन्ने को गाये मुह लगाती हुई दिखाई दी यहां पर बड़ी मात्रा में सड़े हुवे आम भी मिले इतना ही नही यह दुकान बगैर फ़ूड लाइसेंस के संचालित हो रही थी। वही यहां पर दो नाबालिक बच्चे भी काम करते हुवे पाए गए। मौके से फ़ूड इंसपेक्टर ने कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के अधिकारियो को सूचना दी। इस दुकान पर फलों के ज्यूस के सेम्पल लिए गए। इंसी प्रकार एक और दुकान पर कार्रवाई की गई यह दुकान भी बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही थी। वही बारिश हो जाने के कारण दोनों विभाग का दल अन्य जगह कार्रवाई के लिए नही जा सका।


Conclusion:फ़ूड इंस्पेक्टर केएल कुम्भकार ने बताया कि फ्रूट ज्यूस दुकानों पर कार्रवाई की गई अमानक स्तर का ज्यूस बेचा जा रहा है नाबालिक बच्चे भी यहां काम करते हुवे मिले है अभी मौसम खराब होने की वजह से कार्रवाई रोकी है लेकिन हमारी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


बाइट- केएल कुम्भकार, फ़ूड इंस्पेक्टर, आगर मालवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.