Tuesday Jyotish Guru Rashifal: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक इन तीन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बन रहे हैं, किसी को व्यापार में उन्नति मिल रही है, तो किसी को कहीं और सफलता मिल रही है. क्या कहता है आज का राशिफल जानिए ज्योतिषाचार्य से. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला समय रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच मकर राशि वालों का समय अति उत्तम रहेगा. मान सम्मान की बढ़ोतरी बनी रहेगी, सभी धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती चलने के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.शनि मंदिर में जाकर तेल का दीपक जलाएं तथा हनुमान जी को सिंदूर चढ़ावें और हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें व्यापार के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. सावधानी पूर्वक कार्य करें ताकि धन-धान्य की वृद्धि हो.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच कुंभ राशि वाले जातकों का समय भी मिलाजुला रहेगा. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, आपसी तालमेल में कमी बनी रहेगी व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलने का पूरा योग है. नौकरी वाले अपने अधिकारियों के मन मुताबिक कार्य करते रहें, ताकि आपका किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके. हनुमान जी की आराधना करें. ताकि पराक्रम व साहस में वृद्धि हो, विद्यार्थी गण हनुमान जी का दर्शन अवश्य करें, ताकि सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सके.
Horoscope For 17 January: सुखमय रहेगा वैवाहिक जीवन, जानें क्या कहती है आपकी राशि
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच मीन राशि वाले जातकों के लिए कुछ परेशानी अवश्य रहेगी. अपने गुस्से में शांति बनाए रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो, परिवार के लोगों में आपसी तालमेल बहुत ही जरूरी है ताकि मन मुटाव में कमियां आ सके. सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. व्यापार के क्षेत्र में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. परिश्रम करते रहें ताकि आर्थिक स्थिति में वृद्धि हो सके, विद्यार्थी लोग पीला टीका लगाएं साथ ही गुरुजनों व बड़ों का आशीर्वाद हासिल करें.