आगर-मालवा। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. आज एक बार फिर जिले में तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें एक बस स्टैंड, एक बाजना गांव और एक सुसनेर के परसुलिया निवासी शामिल हैं. वहीं जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है.
ये भी पढ़ें- रतलाम में सामने आए 17 नए कोरोना मरीज, 400 के पार पहुंचा आंकड़ा
बता दें तीनो संक्रमितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं आगर के बस स्टैंड से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद मरीज की दुकान के आसपास की सभी दुकानों वाले पूरे इलाके को सील कर कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
फिलहाल स्वास्थ विभाग ने संक्रमितों के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जिले में 94 कोरोना एक्टिव केस हो चुके हैं, जिनमें से अबतक 71 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 19 का इलाज कोरोना उपचार केंद्र में जारी है, जबकि कोरोना की चपेट में आने के कारण चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.