आगर-मालवा। जिले में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं. आलम ये है कि चोर दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. मामला छावनी क्षेत्र के गांधी उपवन के पास से सामने आया है. जहां एक चोर दिन दहाड़े बाइक चुरा कर फरार पर हो गया. हालांकि बाइक चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.
कुण्डलाखेड़ा गांव के रहने वाले ईश्वर सिंह अपने किसी काम से आगर आए थे. जहां उन्होंने एक दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी. तभी एक अज्ञात चोर गाड़ी का हैंडल लॉक तोड़कर गाड़ी ले उड़ा. ईश्वर सिंह वापस आए तो गाड़ी न पाकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जिसमें आरोपी बाइक की चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल पुलिस से की. बता दें कि शहर में बीते दो-तीन दिनों में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं.