आगर मालवा। बुधवार रात हाइवे स्थित मयूर विहार कॉलोनी में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए नगद सहित लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. दोपहर बाद मकान मालिक को घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी लगी, जिसके बाद मकान मालिक ने सूचना पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस ने मौके पर आकर घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि मयूर विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. बुधवार रात भी घर पर कोई नहीं था, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाते हुए घर के मेन गेट पर लगा ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए. पुलिस को अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला है. पीड़ित परिवार के मुताबिक अलमारी में रखे करीब 25 हजार रुपए नगद और सोने-चांदी के गहने चोरों ने चुरा लिए हैं.
चोरी की वारदात होने की जानकारी पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी, जिसके बाद जब दोपहर में मकान मालिक घर पहुंचा और पुलिस भी मौके पर पहुंची. बता दें कि बीती रात शहर में कुछ दुकानों पर भी चोरों ने धावा बोला है, जहां शटर का ताला चटकाते हुए कुछ सामान चोरी हुए है.