आगर मालवा। कानड़ थाना क्षेत्र के ग्राम झलारा में गांव के ही कुछ लोगों ने वर्तमान सरपंच सहित एक अन्य पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उनके परिजन द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत दोनों को उज्जैन रेफर कर दिया गया.
जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत झलारा में गत वर्षों में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर गांव के कुछ लोगों का सरपंच तथा उनके परिजनों से विवाद चल रहा था. शिकायत मिलने पर आगर जनपद से भी कुछ अधिकारी गत दिनों ग्राम झलारा पहुंचे थे और जांच की. वहीं इस शिकायत को लेकर शनिवार शाम 7 बजे ग्रामीणों की एक बैठक चल रही थी तभी गांव के ही कुछ लोगों ने सरपंच सहित एक और युवक पर तलवार से हमला कर दिया. पास बैठे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावर वहां से फरार हो गए.
चिकित्सक राजीव बरसेना ने बताया कि दोनों पर तलवार से हमला किया गया है. दोनों को गंभीर चोंट आई है. दोनों प्राथमिक उपचार कर उज्जैन रैफर किया गया है.