ETV Bharat / state

आगर में कांग्रेस पर गरजे शिवराज, राहुल, दिग्विजय, कमलनाथ सबको लिया आड़े हाथ - बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन

आगर विधानसभा क्षेत्र के कानड़ पहुंचे सीएम शिवराज ने बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया. पढ़िए पूरी खबर...

shivraj
आगर में कांग्रेस पर गरजे शिवराज
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:27 PM IST

आगर मालवा। आगर सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लिहाजा चुनाव प्रचार के लिए यहां नेताओं का आना-जाना लगा है. आगर विधानसभा क्षेत्र के कानड़ पहुंचे सीएम शिवराज ने बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी को अभी ये तक पता नहीं है कि, प्याज जमीन के अंदर उगती है या बाहर. राहुल बाबा किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, वे किसानों से मिलने गए तो ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठे थे'.

आगर में कांग्रेस पर गरजे शिवराज

शिवराज सिंह ने कहा कि, 'देश में कांग्रेस सरकार के समय छोटे-मोटे देश भी भारत को डराते थे, लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी, पूरा विश्व हमसे डरता है. चीन के सैनिकों की गर्दन मरोड़कर हमारे सैनिक उनको उनकी सीमा में फेंक आए. इस देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भगवान के वरदान से कम नहीं हैं'.

ये भी पढ़ें: मंत्री हरदीप सिंह डंग के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि, 'कमलनाथ ने अपनी 15 महीनों की सरकार में वल्लभभवन को दलालों के अड्डा बना दिया था. हर प्रकार का भ्रष्टाचार वहां होता था. आम जनता तो वल्लभ भवन में जा तक नहीं सकती थी, केवल वहां बड़े उद्योगपति ही जा सकते थे. पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी व आतंक का राज था. कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा करके सरकार बना ली, लेकिन इन्होंने केवल किसानों को सर्टिफिकेट दिए, कर्जा माफ नहीं किया'.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, इन लोगों ने प्रदेश को तबाह कर दिया था. इनकी सरकार में इनके विधायक ही परेशान हो गए, तो उन्हें हमारे पास आना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'अभी मैं टेम्परेरी सीएम हूं, आप सब लोग चाहेंगे तो मैं परमानेंट सीएम बन जाऊंगा, फिर प्रदेश में विकास की बहार आएगी'.

आगर मालवा। आगर सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लिहाजा चुनाव प्रचार के लिए यहां नेताओं का आना-जाना लगा है. आगर विधानसभा क्षेत्र के कानड़ पहुंचे सीएम शिवराज ने बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने किसानों के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी को अभी ये तक पता नहीं है कि, प्याज जमीन के अंदर उगती है या बाहर. राहुल बाबा किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, वे किसानों से मिलने गए तो ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठे थे'.

आगर में कांग्रेस पर गरजे शिवराज

शिवराज सिंह ने कहा कि, 'देश में कांग्रेस सरकार के समय छोटे-मोटे देश भी भारत को डराते थे, लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी, पूरा विश्व हमसे डरता है. चीन के सैनिकों की गर्दन मरोड़कर हमारे सैनिक उनको उनकी सीमा में फेंक आए. इस देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भगवान के वरदान से कम नहीं हैं'.

ये भी पढ़ें: मंत्री हरदीप सिंह डंग के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम शिवराज, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि, 'कमलनाथ ने अपनी 15 महीनों की सरकार में वल्लभभवन को दलालों के अड्डा बना दिया था. हर प्रकार का भ्रष्टाचार वहां होता था. आम जनता तो वल्लभ भवन में जा तक नहीं सकती थी, केवल वहां बड़े उद्योगपति ही जा सकते थे. पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी व आतंक का राज था. कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा करके सरकार बना ली, लेकिन इन्होंने केवल किसानों को सर्टिफिकेट दिए, कर्जा माफ नहीं किया'.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, इन लोगों ने प्रदेश को तबाह कर दिया था. इनकी सरकार में इनके विधायक ही परेशान हो गए, तो उन्हें हमारे पास आना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'अभी मैं टेम्परेरी सीएम हूं, आप सब लोग चाहेंगे तो मैं परमानेंट सीएम बन जाऊंगा, फिर प्रदेश में विकास की बहार आएगी'.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.