आगर मालवा। एसडीएम मनीष जैन ने व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए जिले के मंदिरों का दौरा किया और मंदिरों की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मंदिर की छत का मरम्मत कार्य करवाने, सफाई व्यवस्था सुचारू किये जाने और अन्य अव्यवस्थाओं को दूर किये जाने को लेकर अपने अधीनस्थों को निर्देश दिये. साथ ही एसडीएम ने मंदिर के पुजारियों से चर्चा भी की.
एसडीएम ने पिपलियाखेड़ा बालाजी मंदिर का निरीक्षण किया और मंदिर में चल रही अव्यवस्थाओं में जल्द सुधार के निर्देश दिये. यह मंदिर काफी प्राचीन होने के साथ ही शासन के अधीन है. यहां बड़ी मात्रा में चढ़ावे की राशि आती है, जो शासन के पास जमा होती है. कुछ दिनों पहले यहां फैली अव्यवस्थाओं का मामला सुर्खियों में बना था, उसके बाद आज एसडीएम ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जुटाए जाने को लेकर निर्देश दिये है. इस दौरान एसडीएम ने पुजारियों से वहां की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की.
एसडीएम ने मंदिर की छत का मरम्मत कार्य करवाने, सफाई व्यवस्था सुचारू किये जाने और अन्य अव्यवस्थाओं को दूर किये जाने को लेकर अपने अधीनस्थों को निर्देश दिये. एसडीएम के इस दौरे के दौरान नायब तहसीलदार देवेन्द्र धानगढ़, तहसीलदार बी के मकवाना, नगर परिषद सीए गौरव शर्मा और ग्राम पंचायत सचिव के साथ ही उपयंत्री राजेश नागदिया मौजूद रहे.