आगर मालवा। जिले में प्रशासन के द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए 'मेरा बच्चा अभियान' बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसके तहत पहले एसडीएम ने 2 कुपोषित बच्चों को गोद लिया था और अब सुसनेर विधानसभा के कस्बें में पटवारी एक- एक बच्चे को गोद लेकर उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं शनिवार को तहसील कार्यालय में SDM मनीष जैन ने पटवारियों के साथ बैठक के दौरान पटवारियों को 1-1 बच्चा गोद लेने के निर्देश दिए. वहीं इस पर सभी पटवारियों ने हाथ खड़ा करके समर्थन करते हुए कुपोषित बच्चों को गोद लेने पर सहमति जताई और साथ ही उनका लालन-पालन करने की भी बात कहीं.
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और प्रशासन ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की संख्या कम करने और क्षेत्र से कुपोषण को दूर करने के लिए मेरा बच्चा अभियान चला रखा है. जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी का जिम्मा ले रहे हैं.