आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रविवार को लगाए गए एक दिवसीय लॉकडाउन के दौरान शहर में भी सड़के सुनी दिखाई दी. सुबह नौ बजे तक दूध वितरण के बाद दिनभर शहर में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप और जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं, बता दें कि जिले में अब तक 50 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
रविवार लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन की काफी लापरवाही दिखाई दी. कुछ लोग बेवजह बाहर घूमते हुए दिखाई दिए. ना ही लोग मास्क लगाते हुए दिखाई दिए. इन लोगों को टोकने के लिए न तो कहीं पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और न ही प्रशासन की टीम ने कोई कार्रवाई की है. जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगर में अधिकारियों के साथ की गई बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे.
संडे लॉकडाउन: सुनसान रहीं सड़कें, कई जगह दिखी लापरवाही - lockdown in agar malva
आगर मालवा में रविवार को जिलेभर में लॉकडाउन रहा. इसके लिए शहर के लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. हालांकि इस दौरान कई लोग कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए.
आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रविवार को लगाए गए एक दिवसीय लॉकडाउन के दौरान शहर में भी सड़के सुनी दिखाई दी. सुबह नौ बजे तक दूध वितरण के बाद दिनभर शहर में सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप और जरूरी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं, बता दें कि जिले में अब तक 50 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
रविवार लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन की काफी लापरवाही दिखाई दी. कुछ लोग बेवजह बाहर घूमते हुए दिखाई दिए. ना ही लोग मास्क लगाते हुए दिखाई दिए. इन लोगों को टोकने के लिए न तो कहीं पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और न ही प्रशासन की टीम ने कोई कार्रवाई की है. जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगर में अधिकारियों के साथ की गई बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे.