आगर मालवा। देवली के पिपलोन में बीती रात एक किसान के खेत में बने कुएं में हिरण गिर गया, जिसका मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. हिरण अंधेरा होने की वजह से 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया था.
50 फीट गहरा था कुआं
देवली पिपलोन में प्रताप सिंह के खेत पर बने कुएं में बीती रात एक हिरण गिर गया था. प्रताप सिंह जब सुबह अपने खेत पर पहुंचे तो पानी में छटपटाने की आहट सुनी और कुएं में झांककर देखा तो हिरण दिखाई दिया. प्रताप सिंह ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दी. उसके बाद मौके पर पटवारी व राजस्व विभाग की टीम पंहुची. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी खेत पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद रस्सी से हिरण को कुएं से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा गया.
कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
वन विभाग के डिप्टी रेंजर अशोक देवड़ा ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से कुएं में हिरण गिरने की सूचना मिली थी. हिरण को ग्रामीणों व टीम की मदद से रस्सी के माध्यम से निकालकर जंगल में छोड़ा गया है.