आगर मालवा। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के सभी केंद्र प्रमुखों को परीक्षा सामग्री वितरित की गई. दोपहर बाद कलेक्टर ने परीक्षा प्रभारियों की बैठक ली और सुचारु रूप से परीक्षा करवाने की बात कही. इस दौरान कलेक्टर ने डीईओ को संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम करवाने के निर्देश भी दिए.
2 मार्च से होने वाली एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए पूरे जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें दसवीं क्लास के 8 हजार 840 और 12वीं क्लास के 6 हजार 62 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
वहीं समन्वयक प्राचार्य नंदकिशोर कारपेंटर ने बताया कि, सुसनेर, नलखेड़ा, बड़ौद व आगर ब्लॉक में बनाये गए 34 परीक्षा केंद्र के प्रभारियों को प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाओं समेत परीक्षा की सामग्री वितरित की गई है.