ETV Bharat / state

लाखों रुपए से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पैसे भी बरामद - Kisan Lal Singh

दिनदहाड़े किसान के 1 लाख 96 हजार रुपए से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. किसान बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था, इसी दौरान बाजार में वो कुछ सामान खरीदने के लिए रुका, जहां से चोरों ने रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया था.

Accused caught stealing farmer money
किसान के पैसे चुराने वाला आरोपी पकड़ा
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:14 AM IST

आगर मालवा। दिनदहाड़े किसान के 1 लाख 96 हजार रुपए से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी.

Accused caught stealing farmer money
किसान के पैसे चुराने वाला आरोपी पकड़ा

किसान लाल सिंह ने 30 मई को कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकाले और अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में लाल सिंह बाइक खड़ी करके कुछ सामान खरीदने लगे, पैसों से भरा बैग बाइक पर ही टांग दिया था, कुछ ही देर बाद उन्होंने देखा तो बाइक से उनका बैग गायब था. तुरंत उन्होंने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुरगा हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और आखिरकार चोरों का सुराग मिल ही गया. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर की तीतर कॉलोनी निवासी लोबिन और रितिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के एक लाख 96 हजार रुपयों में से 1 लाख 76 हजार 300 रुपए बरामद कर लिए हैं. बाकी आरोपियों ने खर्च कर दिए थे.


एसपी राकेश सगर ने बताया कि, किसान के रुपये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से रुपयों सहित चोरी हुए किसान के दस्तावेजों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं, हम बैंक वालों से बातचीत करेंगे कि, यदि किसी किसान को बड़ी राशि दी जाती है, तो हमे सूचना दें, ताकि हम उन्हें सुरक्षा दे सकें.

आगर मालवा। दिनदहाड़े किसान के 1 लाख 96 हजार रुपए से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी.

Accused caught stealing farmer money
किसान के पैसे चुराने वाला आरोपी पकड़ा

किसान लाल सिंह ने 30 मई को कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकाले और अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में लाल सिंह बाइक खड़ी करके कुछ सामान खरीदने लगे, पैसों से भरा बैग बाइक पर ही टांग दिया था, कुछ ही देर बाद उन्होंने देखा तो बाइक से उनका बैग गायब था. तुरंत उन्होंने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुरगा हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और आखिरकार चोरों का सुराग मिल ही गया. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर की तीतर कॉलोनी निवासी लोबिन और रितिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के एक लाख 96 हजार रुपयों में से 1 लाख 76 हजार 300 रुपए बरामद कर लिए हैं. बाकी आरोपियों ने खर्च कर दिए थे.


एसपी राकेश सगर ने बताया कि, किसान के रुपये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से रुपयों सहित चोरी हुए किसान के दस्तावेजों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं, हम बैंक वालों से बातचीत करेंगे कि, यदि किसी किसान को बड़ी राशि दी जाती है, तो हमे सूचना दें, ताकि हम उन्हें सुरक्षा दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.