आगर मालवा। दिनदहाड़े किसान के 1 लाख 96 हजार रुपए से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार सगर ने मामले का खुलासा करते हुए इसकी जानकारी दी.
किसान लाल सिंह ने 30 मई को कोऑपरेटिव बैंक पैसे निकाले और अपने घर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में लाल सिंह बाइक खड़ी करके कुछ सामान खरीदने लगे, पैसों से भरा बैग बाइक पर ही टांग दिया था, कुछ ही देर बाद उन्होंने देखा तो बाइक से उनका बैग गायब था. तुरंत उन्होंने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन कोई सुरगा हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और आखिरकार चोरों का सुराग मिल ही गया. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर की तीतर कॉलोनी निवासी लोबिन और रितिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुुर्म स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के एक लाख 96 हजार रुपयों में से 1 लाख 76 हजार 300 रुपए बरामद कर लिए हैं. बाकी आरोपियों ने खर्च कर दिए थे.
एसपी राकेश सगर ने बताया कि, किसान के रुपये चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से रुपयों सहित चोरी हुए किसान के दस्तावेजों को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं, हम बैंक वालों से बातचीत करेंगे कि, यदि किसी किसान को बड़ी राशि दी जाती है, तो हमे सूचना दें, ताकि हम उन्हें सुरक्षा दे सकें.