आगर मालवा। जिला मुख्यालय पर 23 फरवरी से तीन दिवसीय जू जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियां जोर-शोर से आरंभ कर दी है. शनिवार को छोटे से लेकर बड़े बच्चे तैयारी करते हुए दिखाई दिए. प्रतियोगिता के पहले दिन शहर में एक पथ संचलन भी निकाला जाएगा.
250 खिलाड़ी लेंगे भाग
बतादें कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 250 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता हाइवे स्थित सरस्वती स्कूल में आयोजित होगी. प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जाएगी.
सीधी : 18 प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट में लहराया परचम
पहली बार आयोजित हो रही प्रतियोगिता
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाली मार्शल आर्ट एकेडमी के जिला सचिव शरद मंडलोई ने बताया कि जूजीत्सू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी शामिल होंगे.