आगर-मालवा। आगर-मालवा और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सुसनेर के नगरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से नगरवासियों ने फोरलेन रूट बदलने की बजाए यथावत रखने की मांग की है.
आगर और राजगढ़ क्षेत्र में आने वाले सुसनेर से होकर कोटा तक बनने वाली फोरलेन मार्ग का रूट बदलने से ग्रामवासी परेशान हैं. जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखकर फोरलेन रूट बदलने की बजाए वैसे ही रखने की मांग की है. उनका कहना है कि यह फोरलेन रूट वैसे ही रखा जाए जिससे क्षेत्र विकास की और आगे बढ़ सके.
नगरवासियों ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में बीजेपी द्वारा रेल और फोरलेन बनाए जाने के आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने भारी बहुमत से देवास व राजगढ़ लोकसभा में उनके उम्मीदवारों को जिताया था. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई. बता दें कि कई सालों से शहरवासी फोरलेन की मांग कर रहे थे.
जिसकी स्वीकृत भी हो चुकी थी, सर्वे होने के साथ ही जमीन अधिग्रहण के लिए विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी थी. यह मार्ग उज्जैन, आगर, सुसनेर, झालावाड़ होते हुए कोटा तक बनना था. लेकिन सुसनेर से कोटा तक ग्रीनबेल्ट घोषित कर देने के कारण इसका रुट ही बदल दिया गया.अब ये फोरलेन तनोडिया से बडौद व राजस्थान के कुछ हिस्से से होता हुआ मंदसौर जिले के गरोठ तक बनाया जाएगा.