आगर-मालवा। एक तरफ देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण को रोकने के लिये सरकार अलग-अलग गाइडलाइन जारी कर रही है. जिससे की लोग कोरोना को लेकर जागरुक रहें. वहीं शासन प्रशासन द्वारा सभी जगह लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं खुलेगी और लोगों को अपने घर में रहना होगा किसी तरह की कोई भीड़ भी नहीं लगानी है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की भी कमी नहीं है. कुछ लोग लॉकडाउन का पालन अच्छे तरीके से कर प्रशासन का सहयोग करते हैं.
बता दें की जिले के सुसनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे. इलाज कराने के लिए आए मरीजों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व धूप से बचने के लिए अपने जूते चप्पल रख कर के लाइन लगाई. सोमवार को शासकीय अस्पताल खुलने से पहले ही मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे तो यहां पर ओपीडी के बाहर पर्ची बनवाने के लिए मरीजों ने तेज धूप के चलते व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अस्पताल परिसर में बनाये गए गोल घेरों में अपने जूते चप्पल रखकर लाइन लगाई. साथ ही अपना नंबर आने पर काउंटर पर जाकर के इलाज की पर्ची बनवाई. जिसके बाद जैसे ही अस्पताल खोला तो इन लोगों ने डॉक्टरों से अपना इलाज करवाया.