ETV Bharat / state

पटेलवाड़ी के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत, मचा हड़कंप - Elderly death due to corona in agar malwa

पटेलवाड़ी के 70 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. अब तक जिले भर में कोरोना से तीन रोगियों की मौत हो चुकी है.

elderly died due to corona
कोरोना से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:32 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी ओर इस बीमारी से मौत का सिलसिला भी जारी है. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. मृतक शहर के पटेलवाड़ी क्षेत्र का निवासी था. गंभीर स्थिति होने की वजह से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

70 वर्षीय मृतक की मौत की सूचना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. इसी क्षेत्र में 10 अन्य कोरोना मरीज भी सामने आए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लेने का काम भी बदस्तूर जारी है. कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के पांच सदस्यों को प्रशासन की ओर से उज्जैन जाने की अनुमति मिली है.

अब तक जिले भर में कोरोना से तीन रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से शहर के दो पुरुष सहित सुसनेर की एक महिला शामिल है. कोरोना मरीजों की संख्या 50 पर पहुंच गई है, जिनमें से 28 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा कुल 19 एक्टिव मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

आगर मालवा। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी ओर इस बीमारी से मौत का सिलसिला भी जारी है. जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. मृतक शहर के पटेलवाड़ी क्षेत्र का निवासी था. गंभीर स्थिति होने की वजह से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

70 वर्षीय मृतक की मौत की सूचना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. इसी क्षेत्र में 10 अन्य कोरोना मरीज भी सामने आए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लेने का काम भी बदस्तूर जारी है. कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के पांच सदस्यों को प्रशासन की ओर से उज्जैन जाने की अनुमति मिली है.

अब तक जिले भर में कोरोना से तीन रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से शहर के दो पुरुष सहित सुसनेर की एक महिला शामिल है. कोरोना मरीजों की संख्या 50 पर पहुंच गई है, जिनमें से 28 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा कुल 19 एक्टिव मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.