ETV Bharat / state

आगर: जीत के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े, जताया आभार - newly elected mla vipin wankhede reached baroda

नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े जीत के बाद पहली बार बडौद पहुंचे. यहां विधायक विपिन वानखेड़े का जगह जगह पर बडौद नगर की जनता ने पुष्प मालाओं तथा सरोफा बांधकर स्वागत किया. वहीं वानखेड़े ने इस दौरान अपने से बड़ों का आर्शीवाद लिया.

Congress MLA turns out to thank public after victory
जीत के बाद जनता का धन्यवाद करने निकले कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:45 AM IST

आगर मालवा। उपचुनाव में जीत हासिल कर नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए करने निकले. नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े जीत के बाद पहली बार आगर के बडौद पहुंचे. यहां विधायक विपिन वानखेड़े का जगह जगह पर बडौद नगर की जनता ने पुष्प मालाओं तथा सफा बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं वानखेड़े ने इस दौरान अपने से बड़ों से भी आर्शीवाद लिया और चुनाव में जीत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया.

1998 वोटों से की है जीत हासिल

बता दें कि आगर विधानसभा से बीजेपी ने केवल 3 बार ही जीत हासिल की है. यहां से अब चौथी बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से विपिन वानखेड़े को जनता ने अपना विधायक चुना है. आखरी बार साल 1998 में कांग्रेस के रामलाल मालवीय विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार यहां भाजपा का ही विधायक बना है लेकिन अबकी बार ऐसा मौका आया है जब उपचुनाव में 22 साल बाद कांग्रेस का विधायक बना है.

बडौद क्षेत्र को माना जाता है भाजपा का गढ़

बता दें कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बडौद क्षेत्र सबसे बड़ी चुनौती थी. यह क्षेत्र मुख्य रुप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां हर बार भाजपा उम्मीदवार बाजी मार लेता था. लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता का मन और समीकरण बदलने से कांग्रेस से विपिन वानखेड़े ने इस क्षेत्र की जनता के बीच लगातार जाकर जनता का दिल जीता. यही कारण है कि यहां से वानखेड़े को भारी मत मिले और वो विधायक बने. इसलिए नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए बडौद नगर से शुरुआत की है.

आगर मालवा। उपचुनाव में जीत हासिल कर नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए करने निकले. नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े जीत के बाद पहली बार आगर के बडौद पहुंचे. यहां विधायक विपिन वानखेड़े का जगह जगह पर बडौद नगर की जनता ने पुष्प मालाओं तथा सफा बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं वानखेड़े ने इस दौरान अपने से बड़ों से भी आर्शीवाद लिया और चुनाव में जीत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया.

1998 वोटों से की है जीत हासिल

बता दें कि आगर विधानसभा से बीजेपी ने केवल 3 बार ही जीत हासिल की है. यहां से अब चौथी बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से विपिन वानखेड़े को जनता ने अपना विधायक चुना है. आखरी बार साल 1998 में कांग्रेस के रामलाल मालवीय विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार यहां भाजपा का ही विधायक बना है लेकिन अबकी बार ऐसा मौका आया है जब उपचुनाव में 22 साल बाद कांग्रेस का विधायक बना है.

बडौद क्षेत्र को माना जाता है भाजपा का गढ़

बता दें कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बडौद क्षेत्र सबसे बड़ी चुनौती थी. यह क्षेत्र मुख्य रुप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां हर बार भाजपा उम्मीदवार बाजी मार लेता था. लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता का मन और समीकरण बदलने से कांग्रेस से विपिन वानखेड़े ने इस क्षेत्र की जनता के बीच लगातार जाकर जनता का दिल जीता. यही कारण है कि यहां से वानखेड़े को भारी मत मिले और वो विधायक बने. इसलिए नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए बडौद नगर से शुरुआत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.