आगर मालवा। उपचुनाव में जीत हासिल कर नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए करने निकले. नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े जीत के बाद पहली बार आगर के बडौद पहुंचे. यहां विधायक विपिन वानखेड़े का जगह जगह पर बडौद नगर की जनता ने पुष्प मालाओं तथा सफा बांधकर उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं वानखेड़े ने इस दौरान अपने से बड़ों से भी आर्शीवाद लिया और चुनाव में जीत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया.
1998 वोटों से की है जीत हासिल
बता दें कि आगर विधानसभा से बीजेपी ने केवल 3 बार ही जीत हासिल की है. यहां से अब चौथी बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से विपिन वानखेड़े को जनता ने अपना विधायक चुना है. आखरी बार साल 1998 में कांग्रेस के रामलाल मालवीय विधायक बने थे. उसके बाद से लगातार यहां भाजपा का ही विधायक बना है लेकिन अबकी बार ऐसा मौका आया है जब उपचुनाव में 22 साल बाद कांग्रेस का विधायक बना है.
बडौद क्षेत्र को माना जाता है भाजपा का गढ़
बता दें कि मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बडौद क्षेत्र सबसे बड़ी चुनौती थी. यह क्षेत्र मुख्य रुप से भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां हर बार भाजपा उम्मीदवार बाजी मार लेता था. लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता का मन और समीकरण बदलने से कांग्रेस से विपिन वानखेड़े ने इस क्षेत्र की जनता के बीच लगातार जाकर जनता का दिल जीता. यही कारण है कि यहां से वानखेड़े को भारी मत मिले और वो विधायक बने. इसलिए नवनिवार्चित विधायक विपिन वानखेड़े ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए बडौद नगर से शुरुआत की है.