आगर। नवतपा के पहले दिन ही भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. सुबह से सूरज की तपिश लोगों को झुलसाने लगती है, जो कि देर शाम तक बनी रहती है. पारा 42 से 43 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसे में नवतपा के ये 9 दिन लोगों के लिए और ज्यादा मुश्किलों भरे हो सकते हैं. वहीं दूसरी ओर शहर में बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए बड़े तालाब का सहारा ले रहे हैं.
मोतीसागर बड़ा तालाब पर सुबह से ही बच्चों के साथ युवा भी गर्मी से निजात पाने के लिए यहां नहाने पहुंच जाते हैं. दिनभर यहां नहाने का सिलसिला जारी रहता है. बड़े तालाब के लगभग सभी घाट पर लोग बड़ी संख्या में आकर गर्मी से राहत पाते हैं. यहां नहाने आए बच्चों का कहना है कि गर्मी बहुत बढ़ गई है. यहां आकर गर्मी से बहुत राहत मिलती है.
इस भीषण के चलते दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं दिन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम हो गई है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.