आगर। लॉकडाउन के चलते गरीब और मजदूर वर्ग को खाने-पीने की परेशानी हो रही है. ऐसे में उन तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह आगे आए हैं. उन्होंने अपनी निधि से 5 लाख रूपये का राशन प्रशासन को सौंपा है. जिसे सुसनेर विधानसभा की चारों नगर परिषदों में जरूरतमंद लोगों को बांटा जाएगा.
क्षेत्रिय विधायक विक्रम सिंह राणा ने अपने समर्थकों के साथ रेस्ट हाउस पर पहुंचकर 5 लाख रूपए की राहत सामग्री एसडीएम मनीष जैन को सौंपी है. अब यह राशन सामग्री सुसनेर विधानसभा की नलखेड़ा, बड़ागांव, सोयत और सुसनेर नगर परिषद के अन्तर्गत आने वाले असहाय, गरीब, विधवा महिलाओं और दिव्यांगो को यह राशन बांटी जाएगी.
इस राशन सामग्री के एक पैकेट में आटा, दाल, चीनी, तेल के साथ ही हाथ धोने के लिए साबून सहित 11 तरह की राेजमर्रा की चीजें शामिल हैं. विधायक राणा विक्रम सिंह ने क्षेत्रवासियों से ये यह अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहे. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करें. साथ ही आगे भी जरूरत पड़ने पर वे और मदद करेंगे.