आगर मालवा। मंगलवार को शहर आये प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह ने मालीपुरा में एक करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन किया. प्रभारी मंत्री ने इस दौरान शहर को अन्य कई सौगाते देने की बात कही है. इस दौरान प्रभारी मंत्री के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कलेक्टर व एसपी मौजूद थे.
मंत्री ने भूमिपूजन के दौरान पास खड़े बुजुर्ग से भी गेंती चलवाकर सड़क की खुदाई में सहयोग लिया. मंत्री ने मालीपुरा में घूमकर लोगों की समस्याएं भी सुनी व उनका निराकरण करने के निर्देश सीएमओ को दिए. बता दें कि प्रभारी मंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित भी किया और माली समाज का उल्लेख करते हुए अपने बचपन के दिन याद किये.