आगर मालवा । जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लाखों क्विंटल गेहूं खुले में रखा हुआ है, जबकि खराब मौसम ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिले मे 39 खरीदी केंद्रों पर समर्थन पर गेहूं खरीदा गया है. यदि समय रहते गेहूं को सुरक्षित जगह पर नहीं पहुंचाया गया तो गेहूं बारिश में भीगकर खराब हो सकता है.
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन प्रक्रिया के तहत जिले में 39 केंद्रों पर करीब 17 लाख 55 हजार 893 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है, खरीदे गए गेहूं के अनुपात में महज 12 लाख 87 हजार 356 क्विंटल गेहूं का ही परिवहन हो पाया है. अभी भी खरीदी केंद्रों पर करीब 4 लाख 68 हजार 537 क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है, जो सहकारी संस्थाओं के लिए परेशानी बना हुआ है. शाम 5 बजे के बाद जैसे ही बूंदाबांदी शुरू हुई, संस्था के कर्मचारियों ने गेहूं को तिरपाल से ढक दिया है.
वेयर हाउस के जिला प्रबंधक आरके शर्मा ने बताया कि जिले में एक लाख मीट्रिक टन गेहूं स्टोर किया जा चुका है, जिले में 16 हजार मीट्रिक टन स्टोर क्षमता बची है. सरकार ने लाखों क्विंटल गेहूं खरीद तो लिया है, लेकिन इसकी समय रहते परिवहन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है.