आगर मालवा। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को शुष्क दिवस घोषित करने के लिए राष्ट्रीय युवा संगठन ने अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा.
अंबेडकर का बहुजन समाज में है उंचा दर्जा
ज्ञापन में बताया गया है कि अंबेडकर बहुजन समाज के लिए भगवान के बराबर हैं. ऐसे में उनकी जयंती पर मांस-मदिरा की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही इस दिन हमेशा के लिए प्रतिबंध की घोषणा की जाए. इसके लिए पूरा समाज सरकार का आभारी रहेगा.
राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद मचा बवाल, गोपाल भार्गव के समर्थक हुए लाल
इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के जिलाध्यक्ष दयाराम सोलंकी, सुरेंद्र कटारिया, राधेश्याम मेवाड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।