आगर। जिलें की सुसनेर जनपद पंचायत में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के जीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती के लिये शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब ढाई सौ लोगों ने पंजीयन किए और 52 युवाओं का चयन हुआ. जिन्हें सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड जवाजा नीमच में एक महीने की ट्रैनिंग दी जाएगी. उसके बाद स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा. जिनका वेतन दस से बारह के बीच होगी. कई तरह की सुविधाओें का भी लाभ दिया जाएगा.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये मेगा जॉब फेयर का आयोजन,सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन - आगर न्यूज
सिक्योरिटी में गार्ड और सुपरवाइजर नौकरी के लिये रोजगार शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें करीब 52 युवाओं का चयन हुआ. जिन्हें एक महीने की ट्रैनिंग के बाद स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिये मेगा जॉब फेयर का आयोजन,हजारों लोगों ने किया आवेदन
आगर। जिलें की सुसनेर जनपद पंचायत में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के जीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती के लिये शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें करीब ढाई सौ लोगों ने पंजीयन किए और 52 युवाओं का चयन हुआ. जिन्हें सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड जवाजा नीमच में एक महीने की ट्रैनिंग दी जाएगी. उसके बाद स्थाई नौकरी पर रखा जाएगा. जिनका वेतन दस से बारह के बीच होगी. कई तरह की सुविधाओें का भी लाभ दिया जाएगा.
Intro:आगर। आगर जिलें की सुसनेर जनपद पंचायत में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से मंगलवार को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन कराया उसमें से 80 युवाओं का चयन हुआ। जिन्है सिक्यूरिटी स्कील काउंसिल आफ इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा एक माह की ट्रैनिंग दी जाएगी। उसके पश्चात नोकरी दी जाएगी। इनका वेतन 10 से 12 हजार रहेगा। कई तरह की सुविधाओे का भी लाभ दिया जाएगा।Body:एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के फिजिकल टेस्ट कर 52 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों में 10 हजार से 12 हजार तक का वेतन दिया जाएगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सीईओ पराग पंथी एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक प्रेम सिंह जमरे, विकासखण्ड प्रबंधक विष्णु मालवीय एवं सहायक विकासखण्ड, रुपनारायण त्रिपाठी, जयपाल सिंह, तुलसीराम सोलंकी मोजूद थे।Conclusion:पूरे जिलें में अलग-अलग दिनों में इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके। एस आई एस इंडिया लिमेटड के सुरक्षा के भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया की मंगलवार को आयेाजित शिविर में 183 पंजीकृत युवाओं का फिजिकल टेस्ट किया गया है। जिसमें से 52 चयनीत किए गए है। अब इन्है ट्रेनिंग के उपरान्त राष्ट्रीकृत बैंको जैसे एसबीआई, यशबैंक, ओरियंटल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सोलर प्लांट आदि जगहो पर सुरक्षा गार्ड की नोकरी दी ही जाएगी।
विज्युअल- सुसनेर जनपद पंचायत में आयोजित भर्ती शिविर का, व फिजिकट टेस्ट लेते हुएं अधिकारी।
बाईट- सुरेन्द्र कुमार, भर्ती अधिकारी, एस आई एस लिमटेड, नीमच।
विज्युअल- सुसनेर जनपद पंचायत में आयोजित भर्ती शिविर का, व फिजिकट टेस्ट लेते हुएं अधिकारी।
बाईट- सुरेन्द्र कुमार, भर्ती अधिकारी, एस आई एस लिमटेड, नीमच।