ETV Bharat / state

विधायक कोई दूध पीता बच्चा नहीं, BJP के संस्कारों का हिस्सा नहीं हॉर्स ट्रेडिंग: बीजेपी - horse trading in madhya pradesh

आगर-मालवा में BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशार ने हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक कोई दूध पीता बच्चा तो है नहीं, जिसका अपहरण कर लिया जाए. ये कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम है.

Lokendra Parashar's statement on horse trading
हॉर्स ट्रेडिंग पर लोकेंद्र पराशार का बयान
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 4:04 PM IST

आगर-मालवा। प्रदेश में सियासी उठापटक पर हो रही बयानबाजी के बीच BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशार ने भी बयान दिया है. उन्होंने सदन में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट की बात कर रही है, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस में उठापटक जारी है. विधायक कोई दूध पिता बच्चा तो है नहीं, जिसका अपहरण कर लिया जाए या टॉफी दे दी जाए और कहें कि चलो होटल में खाना खिलाएंगे और वे आ जाएं. ये कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम है.

कांग्रेस की भीतर की कलह का परिणाम है हॉर्स ट्रेडिंग

पाराशर ने कहा कि दिग्विजयसिंह कह रहे हैं कि BJP ने उनके विधायकों पर दबाव बनाया, ज्योतारिदित्य सिंधिया का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम ही नहीं है. कमलनाथ दिग्विजय के दबाव में बात कर रहे हैं और फ्लोर टेस्ट की बात कांग्रेस कर रही है, न की BJP. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कुशंका है, कुबंधन है. इसलिए उनके विधायक इधर-उधर भाग रहे हैं. अगर ऐसा है तो फ्लोर टेस्ट कराएं. सिंधिया गुट के मंत्री कह रहे हैं कि वे बैठक में नही जाएंगे. इससे सब जाहिर हो जाता है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

BJP के संस्कारों का हिस्सा नहीं हॉर्स ट्रेडिंग

लोकेन्द्र पाराशर से जब विधायकों से संपर्क के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि BJP के संपर्क में पूरा प्रदेश है, सिर्फ विधायक ही नहीं. और रही बात हॉर्स ट्रेडिंग की तो वो हमारे संस्कारों का हिस्सा नहीं है. ये बात पूरा मध्यप्रदेश और कांग्रेस जान रही है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कौन आरोप लगा रहा है. एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा खीसें निपोरता रहा है. जिसने पूरे मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया है. जिसका नाम दिग्विजय सिंह है और उसके आरोपों की कोई प्रासंगिकता नहीं है. उनकी कोई चर्चा नहीं करता है, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए वे इस तरह के बयान देते हैं.

आगर-मालवा। प्रदेश में सियासी उठापटक पर हो रही बयानबाजी के बीच BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशार ने भी बयान दिया है. उन्होंने सदन में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट की बात कर रही है, इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस में उठापटक जारी है. विधायक कोई दूध पिता बच्चा तो है नहीं, जिसका अपहरण कर लिया जाए या टॉफी दे दी जाए और कहें कि चलो होटल में खाना खिलाएंगे और वे आ जाएं. ये कांग्रेस की अंदरूनी कलह का परिणाम है.

कांग्रेस की भीतर की कलह का परिणाम है हॉर्स ट्रेडिंग

पाराशर ने कहा कि दिग्विजयसिंह कह रहे हैं कि BJP ने उनके विधायकों पर दबाव बनाया, ज्योतारिदित्य सिंधिया का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम ही नहीं है. कमलनाथ दिग्विजय के दबाव में बात कर रहे हैं और फ्लोर टेस्ट की बात कांग्रेस कर रही है, न की BJP. इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कुशंका है, कुबंधन है. इसलिए उनके विधायक इधर-उधर भाग रहे हैं. अगर ऐसा है तो फ्लोर टेस्ट कराएं. सिंधिया गुट के मंत्री कह रहे हैं कि वे बैठक में नही जाएंगे. इससे सब जाहिर हो जाता है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

BJP के संस्कारों का हिस्सा नहीं हॉर्स ट्रेडिंग

लोकेन्द्र पाराशर से जब विधायकों से संपर्क के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि BJP के संपर्क में पूरा प्रदेश है, सिर्फ विधायक ही नहीं. और रही बात हॉर्स ट्रेडिंग की तो वो हमारे संस्कारों का हिस्सा नहीं है. ये बात पूरा मध्यप्रदेश और कांग्रेस जान रही है.

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कौन आरोप लगा रहा है. एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा खीसें निपोरता रहा है. जिसने पूरे मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया है. जिसका नाम दिग्विजय सिंह है और उसके आरोपों की कोई प्रासंगिकता नहीं है. उनकी कोई चर्चा नहीं करता है, इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए वे इस तरह के बयान देते हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.