आगर-मालवा। आत्मा योजना के अंतर्गत आगर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान मेला किसानों की बेरुखी का शिकार होता नजर आया. गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शुरु किये गये इस मेले में चंद किसान ही पहुंचे. पंडाल में किसानों के लिये लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आई. आलम यह था कि मेले में किसानों को खेती-किसानी की जानकारी देने आये कृषि विभाग के अधिकारी खाली कुर्सियों को ही संबोधित करते रहे.
मेले में पहले दिन किसानों के लिये कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा जानकारियां दी गईं, जबकि मेले में एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी, जिसमें कृषि यंत्र, जैविक खेती आदि की प्रदर्शनियों के स्टॉल थे, लेकिन मेले में किसानों की संख्या कम होने से कुछ लोगों ने ही यहां अपना पंजीयन कराया.
यह आयोजन आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित किया जा रहा है, जो तीन दिन चलेगा. इसमें किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा फसल उत्पादन व खेती किसानी से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी. गुरुवार को शुरु हुये मेले का शुभारंभ कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा किया गया. हालांकि खाली कुर्सियां देख कलेक्टर और मेले में आए अधिकारी मौका देखते ही वहां से निकल गये.