आगर मालवा। जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए 2 लाख रुपये तक के कर्ज वाले किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरित किए. उन्होंने निवेश पर फोकस करते हुए फूड प्रोसेसिंग और अन्य यूनिट लगाने का आश्वासन दिया, साथ ही कहा कि इससे आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी और इससे युवाओं को व्यवसाय का मौका मिलेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ आगर-मालवा में 865.72 करोड़ रुपय की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि जिले के हर घर में पेयजल की व्यवस्था नल के माध्यम से की जाएगी. साथ ही उन्होंने 50 नई गौशाला बनवाने की बात कही. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैजनाथ मंदिर के अतिरिक्त विकास के लिए 5 करोड़ रुपय की सौगात दी है.
किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में किसान है और सरकार किसानों का ऋण माफ करेगी. वहीं जल संसाधन मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य के उत्थान के लिए काम कर रही है.
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को दिया है. उन्होंने जनता को 'राइट टू वाटर' से पानी का अधिकार दिया है.