ETV Bharat / state

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर, कई गांव नें भरा पानी - kanthal river on boom

आगर में तेज बारिश के चलते सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है.

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:33 PM IST

आगर। जिले में तेज बारिश के कारण सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है, वहीं माधव चौक पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिले में 12 घण्टे में लगभग 10 इंच के बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर


अब तक सुसनेर में कुल 63 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं. बारिश की वजह से माणा की पुल पर कालीसिंध नदी का पानी पुल से 4 फीट निचे तक और महूडी दरवाजा क्षेत्र में पुल के 5 फीट नीचे तक आ गया है. जिस वजह से कुछ लोगों की गुमटियां बह गई.


बारिश का कहर ऐसा है कि लोगों के मकानों की दीवार गिर रही हैं वहीं कुछ लोगों के घर दुकान डूब गई हैं. सड़कों पर लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते आगर जिला कलेक्टर ने 14 सितंबर को स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.


पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे प्रशासन कर रहा था लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू होने से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है. अब ऐसे में प्रशासन फिर से 3 दिनों में सर्वे कराने कि बात कर रहा है.

आगर। जिले में तेज बारिश के कारण सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है, वहीं माधव चौक पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिले में 12 घण्टे में लगभग 10 इंच के बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश से कंठाल नदी उफान पर


अब तक सुसनेर में कुल 63 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं. बारिश की वजह से माणा की पुल पर कालीसिंध नदी का पानी पुल से 4 फीट निचे तक और महूडी दरवाजा क्षेत्र में पुल के 5 फीट नीचे तक आ गया है. जिस वजह से कुछ लोगों की गुमटियां बह गई.


बारिश का कहर ऐसा है कि लोगों के मकानों की दीवार गिर रही हैं वहीं कुछ लोगों के घर दुकान डूब गई हैं. सड़कों पर लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते आगर जिला कलेक्टर ने 14 सितंबर को स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.


पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे प्रशासन कर रहा था लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू होने से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है. अब ऐसे में प्रशासन फिर से 3 दिनों में सर्वे कराने कि बात कर रहा है.

Intro:
आगर। गुरुवार के रात्रि में तेज बारिश के कारण आगर जिले के सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई इससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई, माधव चोक पूरी तरह से पानी में डूब गया। इस बारिश से रात के 12 घण्टे में ही 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई। जिले के सुसनेर में अभी तक कुल 63 इंच बारिश हो चुकि है। इस बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कोई जनहानि नही हुई लेकिन इस बारिश किसानों की फसले पूरी तरह से नषट होने की कगार पर आ गई है। जीरापुर रोड पर माणा की पुल पर कालीसिंध नदी का पानी पुल से 4 फिट निचे तक व महूडी दरवाजा क्षेत्र में पुल के 5 फिट नीचे तक पानी आ गया इस वहज से कुछ लोगो की घुमटिया बह गई, वही कुछ लोगो का दुकानों में रखा गेहू बह गया।Body:इस बारिश से कई जगहों पर लोगो के मकानों की दीवार गिरने की सूचना आई है। सोयत में लोगो के कुछ घर व दुकाने डूब गई है तो वही सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र और मालीपुरा में रहवासियों के घरों में पानी भर गया। सड़को पर लोगो को घुटनो तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। आगर जिला कलेक्टर ने 14 सितंबर को स्कूलो का अवकाश घोषित किया है।Conclusion:जब मानसून में देरी हुई तो लोगो ने बारिश के लिये दुआए की मन्नते मांगी। टोने टोटके किये, उज्जैनी मनाई, उसके बाद बारिश भी हुईं। लेकिन सितंबर माह में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान होने लगे है। लोग अब बारिश के पूरी तरह से थमने का इंतजार कर रहे है। इधर पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे प्रशासन कर ही रहा था की फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया और फसले पूरी तरह से चोपट हो गई।अब ऐसे में प्रशासन पुनः 3 दिनों में सर्वे कराने कि बात कर रहा है।

विजुअल- बारिश से सोयत बना टापू, कंठाल नदी उफनी, पुल के निचे पानी, फसलें बर्बाद।

बाइट- दिलीप जैन, सामाजिक कार्यकर्ता, सुसनेर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.