आगर। जिले में तेज बारिश के कारण सुसनेर में कंठाल नदी उफान पर आ गई है जिससे सोयत में टापू की स्थिति बन गई है, वहीं माधव चौक पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिले में 12 घण्टे में लगभग 10 इंच के बारिश दर्ज की गई.
अब तक सुसनेर में कुल 63 इंच बारिश हो चुकी है, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट होने की कगार पर हैं. बारिश की वजह से माणा की पुल पर कालीसिंध नदी का पानी पुल से 4 फीट निचे तक और महूडी दरवाजा क्षेत्र में पुल के 5 फीट नीचे तक आ गया है. जिस वजह से कुछ लोगों की गुमटियां बह गई.
बारिश का कहर ऐसा है कि लोगों के मकानों की दीवार गिर रही हैं वहीं कुछ लोगों के घर दुकान डूब गई हैं. सड़कों पर लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते आगर जिला कलेक्टर ने 14 सितंबर को स्कूलों का अवकाश घोषित किया है.
पहले हुई बारिश से किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे प्रशासन कर रहा था लेकिन फिर से बारिश का दौर शुरू होने से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है. अब ऐसे में प्रशासन फिर से 3 दिनों में सर्वे कराने कि बात कर रहा है.