आगर मालवा। जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बुधवार को नलखेडा में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने दलों द्वारा सर्वे के दौरान प्रपत्रों में भरी गई जानकरी का अवलोकन कर भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान उन्होंने दलों से कहा कि कोविड-19 बीमारी के संक्रमण को खत्म करने के लिए ये सर्वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कार्य को पूरी गम्भीरता से पूरा किया जाए.
कलेक्टर ने टीम को आदेश दिए कि प्रत्येक घरों के प्रत्येक सदस्य की जानकरी ली जाए. किसी प्रकार की लापरवाही इसमें न बरती जाए. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो जानकारी प्रपत्र में प्राप्त की जाए उसकी एप पर इंट्री भी करें. बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज की जानकारी लेकर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर परामर्श लेने के लिए भेजा जाए.
जिला मुख्यालय पर सभी वार्डो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घूमकर सर्वे किया. लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी एकत्रित की गई.