आगर मालवा। भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. रैली में किसान संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों का दो लाख तक का कर्जा अभी तक माफ नहीं किया है.
ज्ञापन में किसान संघ ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक किसान का दो लाख का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया है. किसानों का आज भी कर्जा माफ नहीं हुआ है, जिसे जल्द से जल्द माफ किया जाए. वहीं किसानों की मांग है कि उनका खाता फिर से चालू किया जाए. सरसों और गेहूं का शेष भुगतान किसानों को तत्काल दिया जाए, नकली खाद बीज एवं दवाई बनाने व बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इस दौरान तहसीलदार ने किसानों की समस्याओं की मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है. भारतीय किसान संघ ने शासन से मांग की है कि किसानों का जल्द से जल्द दो लाख तक का कर्जा माफ किया जाए.