आगर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना और उसके बाद मौत को लेकर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस ने संगठन के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को चूड़ियां भेंट की हैं.
अजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और यहां भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चूड़ियों से भरे लिफाफे कार्यालय के समीप रखे.
अजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी ने बताया कि हाथरस कांड को लेकर अभी तक प्रधानमंत्री ने पीड़िता के हित में कोई बात नहीं कही है. वहीं पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए यूपी सीएम की ओर से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अजा कांग्रेस प्रकोष्ठ हर समय खड़ा रहेगा.
आपको बता दें कि चूड़ियां भेंट करने से पूर्व ही भाजपा कार्यालय पर सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी, हालांकि अजा कांग्रेस के चूड़ियां भेंट करने के दौरान भाजपा कार्यालय पर कोई बड़े नेता मौजुद नहीं थे. वहीं बाद में कुछ भाजपा कार्यकर्ता मौंके पर पहुंचे और चूड़ियों के लिफाफे वहां से उठाकर फेंक दिए गये.