आगर मालवा। हाईवे स्थित प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शासकीय भूमि पर बने होटल महाराजा को जमीदोंज कर अवैध अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण हटाने के लिए होटल संचालक को कई बार नोटिस भी दिया गया. जिसके बाद भी संचालक ने अतिक्रमण नहीं हटाया. प्रशासन ने इसलिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण
होटल शासकीय भूमि पर बना हुआ था. जांच के बाद कब्जाधारी से जुर्माना राशि भी जमा करवा ली गई. प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर कब्जाधारी को होटल खाली करने को कहा गया था. कब्जाधारी ने नोटिस देने के बाद भी होटल खाली नहीं किया.
प्रशासन ने 200 मकानों पर चलाया बुलडोजर
मधुमक्खियों ने किया हमला
अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी का एक हिस्सा पास खड़े पेड़ से टकरा गया. पेड़ पर लगे मधुमक्खियों का छत्ता हिलने से सैंकड़ों मधुमक्खियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. हमले में उपनिरीक्षक रंजीत सिंगार, पटवारी त्रिलोक पाटीदार और अन्य कर्मचारी घायल हो गए.